Korba Kusmunda SECL Mine
कोरबा। छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा हुआ हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी में घिर गए थे।
जिसमे 3 अधिकारियों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं आज सुबह एचडीआरएफ की टीम ने अधिकारी के शव को बरामद कर लिया है। खबरों के मुताबिक, जिले में लगातार बारिश के चलते खदान में जलभराव की स्थिति बन गई जिसे देखने के लिए चार अधिकारी नीचे उतरे थे।
Korba Kusmunda SECL Mine
यह घटना कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी की बताई गयी है, जहां दोपहर 2 बजे के बाद 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे खदान में जल भराव की स्थिति को देखने के लिए एसईसीएल के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन साथियों के साथ निरीक्षण करने निकल गए थे।
घटना की सूचना ही पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू के कार्य में जुट गयी। बता दें कि, जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिस कारण दीपका, कुसमुंडा खदान में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जल भराव के कारण उत्पादन भी काफी प्रभावित हुआ है।
read more – MP IMD ALERT : MP में हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए जारी किया RED ALERT