Korba candidate Saroj Pandey got membership
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली में रविवार को हजारों लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है, कोरबा सीट से लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं विधायक धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश कार्यक्रम हुआ.

बीजेपी में प्रवेश करने वालों में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, पार्षदगण, कांग्रेस पदाधिकारी, महिलाएं एवं हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, भाजपा प्रवेश कर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए इस लोकसभा चुनाव में पाली-तानाखार विधानसभा से बड़ी लीड लेने की बात कही.
कार्यक्रम में डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि, इतनी बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश के बाद आज हमारे भाजपा परिवार की ताकत इस विधानसभा में दुगनी हो गई है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विकास की बात करते हैं, इसलिए हम यह चुनाव केवल और केवल विकास की बात पर लड़ने जा रहे हैं, आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, पिछले 5 साल में कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं को यहां आने ही नहीं दिया है, जिसके चलते क्षेत्र का विकास अवरुद्ध रहा.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सरोज पांडेय ने आगे कहा कि, पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार ने केवल वादा खिलाफी किया, जबकि हमारी भाजपा की राज्य सरकार ने मजह 3 महीनों के भीतर मोदी की गारंटी पूरी की है, मोदी जी ने महिलाओं को ध्यान में रखकर लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं शुरू की है, विपक्ष मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगाती है, जबकि मैं यहां आपकी बहन व बेटी बना कर आई हूं, बेटी जहां खड़ी हो जाती है वही उसका घर बन जाता है और अब से कोरबा ही मेरा घर है.
उद्योग मंत्री देवांगन ने कहा कि भाजपा शासन में आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना है, जिन्होंने घोषणा पत्र के सारे वादों को पूरा किया है, एक कोरबा की संसद है जो बीते 5 सालों से नजर नहीं आई, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सांसद वोट मांगने आएंगे तब उनसे पिछले 5 साल का हिसाब पूछना है.