spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Korba Accident : कोरबा में जलती कार बनी चिता, सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, कितने लोग थे सवार—अभी भी रहस्य!

Korba Accident

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और उसमें आग लग गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ।

read more – Bilaspur News : श्मशान घाट में तांत्रिक अनुष्ठान करते 12 लोग हिरासत में, युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए कर रहे थे क्रिया

इस हादसा इतनी भयावह थी कि कार में बैठे लोग बाहर निकल नहीं सके और जिंदा जल गए। कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, जिसकइ कारण उसका नंबर भी मिट गया है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसमें कितने लोग सवार थे।

Korba Accident

क्या हुआ था?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार कोरबा की दिशा से कारीमाटी की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण कार सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पसान थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जांच अधिकारी और विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कौन थे। गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुटे हैं और कार की पहचान व यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस कार या उसमें सवार व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना पसान से संपर्क करें।

कई सवाल अब भी अनुत्तरित
  • कार किसकी थी?
  • उसमें कितने लोग सवार थे?
  • क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई और कहानी छुपी है?

read more – Bilaspur News : श्मशान घाट में तांत्रिक अनुष्ठान करते 12 लोग हिरासत में, युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए कर रहे थे क्रिया

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.