AB News

KONDAGAON METEOROLOGICAL DEPARTMENT : कोंडागांव बना ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’, ओलों की बारिश से मक्के की फसल तबाह

KONDAGAON METEOROLOGICAL DEPARTMENT

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान से ओलों की ऐसी बारिश हुई कि पूरा शहर कुछ देर के लिए शिमला जैसा नजर आने लगा। शनिवार को करीब 40 मिनट तक लगातार बड़े-बड़े ओले गिरे, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। स्थानीय निवासी गितेश गांधी ने घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि धरती सफेद चादर से ढक गई है।

READ MORE – FITJEE Controversy : फिर विवादों में FITJEE नोएडा सेंटर, अभिभावकों का प्रदर्शन, बोले – “हमें हमारा पैसा वापस चाहिए”

जहाँ आम लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता कई गुना बढ़ गई है। मक्के की फसल जो कटाई के लिए लगभग तैयार थी, वो ओलों की मार से गिर गई और बर्बादी की कगार पर पहुंच गई। किसानों का कहना है कि कई महीनों की मेहनत एक झटके में बेकार हो गई। रबी फसलों के भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

KONDAGAON METEOROLOGICAL DEPARTMENT

तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन इसका खामियाजा किसानों को भारी नुकसान के रूप में चुकाना पड़ सकता है। अब किसानों को सरकार से राहत और मुआवजे की उम्मीद है, ताकि उनकी मेहनत पूरी तरह जाया न जाए।

READ MORE – Chhattisgarh News : गायों की लाशों के बीच सिसकती इंसानियत, रायपुर के कन्हैरा गांव में 6 गौमाताओं की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप! बंद गौठान ने खोली खोली सरकार की पोल

Exit mobile version