AB News

Kondagaon Crime : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के स्कूल फंदे से लटका मिला तीसरी के छात्र की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

Kondagaon Crime

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल के ग्राम डूमरपद में कक्षा तीसरी के छात्र की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कूल के कमरे में मासूम का शव रस्सी से लटक रहा था। मैदान में खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले लाश को देखा और इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

read more – LOK SABHA ELECTION PHASE 6 VOTING : आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान शुरू, 889 दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत कैद होगी EVM में

बच्चे के माता पिता किआ देहांत पहले ही हो चूका है। बच्चा अपने नानी नाना के घर में रहता था। गुरुवार के दिन देर शाम बच्चा घर से बिना बताए निकला था। दूसरी दिन उसकी लाश डूमरपदर प्राथमिक शाला के कक्षा में लटकती मिली है।

Kondagaon Crime

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कक्षा तीसरी का छात्र है। बच्चा जिस स्कूल में पढता था, उसी स्कूल के एक कमरे में फंदे से लटकती हुई उसकी लाश मिली। फंदे की ऊंचाई को देखकर बच्चे के परीजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर फंदा बांधा गया है उस ऊंचाई पर तीसरी के बच्चे द्वारा फंदा बांधना नामुमकिन है। इधर मामले में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों के एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगो समेत स्कूल के अन्य बच्चों और शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version