Kolkata Rape Murder Case
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने आज शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की है।बता दें कि ईडी की टीम हावड़ा, सोनारपुर और हुगली पहुंच गई है। जहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की गई है। कोलकाता में ED की रेड 5 से 6 लोकेशन पर चल रही है। यह छापेमारी संदीप घोष और उससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर हो रही है।
बता दें कि वित्तीय अनियमितता में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में घोष का सुरक्षाकर्मी अफसर अली (44) और अस्पताल के विक्रेता बिप्लव सिंघा (52) और सुमन हजारा (46) थे। ये लोग अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति किया करते थे।
Kolkata Rape Murder Case
9 अगस्त को सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप जैसी घृणित घटना को अंजाम देने के बाद महिला डॉक्टर हत्या कर दी गई। वही घटना के आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। वहीं अब, सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है। इस रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में विरोध-प्रदर्शन पीड़िता को न्याय मिलने तक जारी रखा जायेगा है।
कोलकाता में एक छात्र संघ ने भी नबन्ना मार्च निकाल कर विरोध किया था। जिसके बाद पूरे शहर में करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। तो वही पुलिस ने नबन्ना मार्च को तितर-बितर के लिए लाठीचार्ज की और आंसूगैस के गोले छोड़े थे। वहीं, गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको रुपये देने की पेशकश की थी।
Kolkata Rape Murder Case
वही पूछताछ में कई महत्तवपूर्ण खुलासे हुए हैं। अस्पताल में कई अनियमितता के मामले भी सामने आए। संदीप घोष पर अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी, बायो-मेडिकल कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार, निर्माण निविदाओं में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए गए है। पहले कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस जांच को भी अपने हाथ में लिया। फिलहाल अब ईडी मामले की जांच कर रही है। कोर्ट ने संदीप घोष को न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनसे अभी भी पूछताछ जारी है।
बता दें कि कोलकाता पुलिस ने 19 अगस्त को संदीप घोष के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया था। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 24 अगस्त को जांच अपने हाथ में ली थी। इन्ही धाराओं के तहत ही संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया था।
read more – Satluj Express : लुधियाना में सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव से 3 मासूमों का फूटा सिर