spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज से आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस...

Latest Posts

Kolkata Rape Murder Case : कोलकाता रेप-मर्डर आरोपी का होगा साइको एनालिसिस टेस्ट, आरजी मेडिकल कॉलेज के पास धरना-प्रदर्शन पर रोक, धारा 163

Kolkata Rape Murder Case

“कोलकाता रेप केस मामले में आरोपी के लाई-डिटेक्टर टेस्ट के लिए सीबीआई स्पेशल मंजूरी के लिए जाएगी कोर्ट। ममता सरकार ने डॉक्टरों की ड्यूटी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से दूसरे दिन भी जांच एजेंसी की पूछताछ जारी रही। आरोपी संजय राय से पूछताछ करेगी और उसके मनोवैज्ञानिक पहलुओं की जांच करेगी।”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना में आरोपी व्यक्ति की आवाज की जांच और साइको एनालिसिस टेस्ट के लिए दिल्ली से सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम कोलकाता भेजी गई है। वहीं मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मामले में जरूरी मंजूरी के लिए कोर्ट के पास जाएगी। जिससे मुख्य आरोपी संजय रॉय का लाई-डिटेक्टर टेस्ट किया जा सके।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त, 2024 की रात जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और निर्मम हत्या के विरोध में देश भर में गुस्सा है। शव मिलने के बाद ही पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। कोलकाता से लेकर दिल्ली से डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Kolkata Rape Murder Case

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इस वक्त डॉक्टरों के प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। विरोध प्रदर्शन के बीच कोलकाता पुलिस द्वारा अब यहां पर अगले सात दिनों तक किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन, रैली, जुलूस या धरना की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कोलकाता के कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के जरिए एक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में अस्पताल के आस-पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी की पहले की धारा 144) लागू की गई है, जो यहां पर किसी भी विरोध प्रदर्शन और बड़ी सभा के आयोजन पर रोक लगाती है।

मेडिकल कॉलेज के आसपास अगले 7 दिनों यानी 18 अगस्त से 24 अगस्त तक धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। पुलिस के आदेश के अनुसार, श्यामपुकुर, उल्टाडांगा, ताला पुलिस स्टेशन एरिया में 5 से ज्यादा लोगों के जुटने, हथियार लेकर जाने या तनाव पैदा करने वाली किसी भी गतिविधियों पर रोक है।

Kolkata Rape Murder Case

IMA ने की सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग

दरअसल, कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इस वक्त डॉक्टर्स के प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है, जो महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को 24 घंटे के प्रदर्शन का ऐलान किया था। आईएमए ने सरकार से मांग की है कि डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाए।

क्या है पूरा मामला?

बता दे कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार रूम में 9 अगस्त की रात को 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पीड़ित डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। रात को 12 बजे दोस्तों संग डिनर के बाद वह सेमिनार हॉल में आराम करने चली गई थी, तभी उसके साथ बहुत ही दर्दनाक तरीके से रेप कर हत्या कर दी गई। महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा है।

तो वही राजनीतिक दलों ने भी कोलकाता पुलिस पर सवाल उठाए। हालांकि, इसके बाद एक भीड़ ने आर जी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। जिससे सवालों के घेरे में पश्चिम बंगाल सरकार और खुद ममता बनर्जी भी आ गईं हैं। राजनीतिक दलों से लेकर सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ इस मामले की पूरी जांच की मांग कर रहे हैं। सीबीआई अब मामले की जांच कर रही है।

Kolkata Rape Murder Case

महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर बड़ा फैसला

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने हेल्पर्स ऑफ द नाइट नाम से एक कार्यक्रम का ऐलान किया है। जिसके तहत ये हेल्पर्स रात के समय ड्यूटी करेंगे। सरकार का मकसद इस प्रोग्राम के जरिए सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, हॉस्टलों और अन्य स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना है। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं के लिए अलग से रेस्ट रूम बनाया जाएगा, जिसमें टॉयलेट्स की भी व्यवस्था होगी। रात के समय रात्रिरर साथी या महिला वॉलंटियर्स ड्यूटी पर होंगी। अस्पताल या अन्य परिसर में महिलाओं के लिए सेफ जोन बनाए जाएंगे, जहां सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी।

प्रधानमंत्री से IMA की मांग

इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है। कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद शनिवार को प्रदर्शन करने वाली डॉक्टरों की ओर से आईएमए ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पतालों के लिए केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग की है। साथ ही अस्पतालों को सेफ जोन्स घोषित करने की मांग की है, जिसमें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मौजूद हो।

आरोपी संजय राय की चार शादियां

बता दें कि 31 वर्षीय डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पटिल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को बरामद किया था। आरोपी ने कथित रूप से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। संजय राय साल 2019 में सिविक वॉलेंटियर का काम कर रहा था। पुलिस का आरोप है कि आरोपी संजय राय ने कम से कम चार बार शादी की थी। वह कोलकाता के सोनागाछी इलाके भी जाया करता था।

वही आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है। आरोपी का कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पुलिस चौकी पर उसकी नियुक्ति हुई थी। वह बिना किसी पूछताछ के अस्पताल में आया जाया करता था।

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.