Kolhapur murder case
मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर उसके आंगो को तवे में पकाकर खाने वाले युवक सुनील कुचकोरवी को मुबंई हाईकोर्ट ने मौत की सजा को बरकरार रखा है. इस दरिंदे ने अपनी मां के शरीर के अंगों दिल, दिमाग, लीवर और किडनी को तवे में गर्म कर नमक मिर्ची लगाकर खा गया।
जानकारी के मुताबिक, कोल्हापुर के माकडवाला वसाहत इलाके में रहने वाला 35 साल का युवक सुनील कुचकोरवी नशे का आदी था। 28 अगस्त 2017 के दिन सुनील कुचकोरवी अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता है, लेकिन उसकी मां यल्लामा रामा कुचकोरवी पैसे देने से इनकार कर देती है। मां के इनकार करने पर सुनील गुस्से में पागल हो जाता है और अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर देता है।
Kolhapur murder case
आरोपी ने शरीर के अंगो का बाहर निकाला
आरोपी का अपनी मां हत्या के बाद भी मन नही भरा, तो वह उसके शरीर के धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े करना शुरू कर देता है। वह शरीर के अंदर के अंगों को खीच-खीचकर कर बाहर निकालने लगता है। उसने पहले दिमाग निकाला, फिर चाकू से दिल, लीवर, किडनी और आंतों को बाहर निकालता है।
RAIPUR CRIME NEWS: JIO मार्ट में युवक ने मिर्ची पाउडर डालकर किया चाकू से हमला, CCTV फुटेज आया सामने
दिल, दिमाग, लीवर और किडनी को नमक मिर्ची मिलाकर खाया
शरीर से अंगो को बाहर निकालने के बाद दरिंदा दिल, दिमाग, लीवर और किडनी को तवे में गर्म करके नमक मिर्ची मिलाकर खाना भी शुरू कर देता है। यह सब मंजर उसके पड़ोसी देखते है तो उनका दिल दहल उठता है। पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है।
Kolhapur murder case
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंची तब युवक के मुंह में खून देखकर हैरान रह जाती है। पुलिस उस दरिंदे को गिरफ्तार कर लेती है। सुनील कुचकोरवी अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी मां की बड़ी बेहरमी से हत्या की थी। इस हत्या के लिए 2021 में स्थानीय अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ उसने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मौत की सजा को बरकरार रखते हुए मंगलवार को फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस’ माना है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- “यह नरभक्षण का मामला है”
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि दोषी सुनील कुचकोरवी की सुधरने की कोई संभावना नहीं है। यह नरभक्षण का मामला है. हाई कोर्ट ने कहा, “यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है. दोषी ने न केवल अपनी मां की हत्या की, बल्कि उसने उसके शरीर के अंगों जैसे कि दिल, दिमाग, किडनी और लिवर निकाल लिए और उन्हें तवे पर पकाकर खाने का किया था.”