
KKSBKBT 2: मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना इस शो का सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ मंगलवार को प्रसारित हो चुका है और इसके साथ ही शो के कई पुराने सितारे भी फिर से स्क्रीन पर लौट आए हैं।
इस बार भी शो में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी मशहूर भूमिका तुलसी विरानी के रूप में नजर आ रही हैं। वहीं, हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने भी शो में करण विरानी के रूप में वापसी की है।

हितेन तेजवानी ने बताया सेट पर कैसा है स्मृति ईरानी का व्यवहार
KKSBKBT 2: एक हालिया इंटरव्यू में हितेन तेजवानी ने स्मृति ईरानी के साथ दोबारा काम करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “‘क्योंकि…’ जैसा आइकॉनिक शो दोबारा करना और लगभग 25 साल बाद उसमें वापसी करना बहुत सम्मान की बात है। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हमने वहीं से शुरुआत की है, जहां से छोड़ा था। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे दोबारा इसका हिस्सा बनने का मौका मिला।” वहीं स्मृति ईरानी के व्यवहार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बावजूद उनमें वही ऊर्जा है। सेट पर वो अब भी पहले जैसी ही हैं – प्रोफेशनल, विनम्र और हमेशा तैयार।”

स्मृति ईरानी का राजनीतिक सफर भी रहा है सफल
KKSBKBT 2: बता दें कि स्मृति ईरानी सिर्फ एक सफल टीवी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक अनुभवी राजनेता भी हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता स्मृति 2011 से 2024 तक संसद की सदस्य रही हैं। उन्होंने राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया और अमेठी लोकसभा सीट से भी सांसद रहीं।

पुराने शो का जादू फिर लौटा
KKSBKBT 2: बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला संस्करण 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। शो के 1800 से अधिक एपिसोड्स ने इसे भारत के सबसे कामयाब और यादगार धारावाहिकों की सूची में ला खड़ा किया। अब जब यह शो अपने सीक्वल के साथ वापस आया है, तो दर्शकों में फिर से पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। देखना होगा कि क्या यह नया संस्करण भी उतनी ही लोकप्रियता हासिल कर पाता है जितनी पहली बार में मिली थी।