Kisan Andolan
पंजाब/हरियाणा। पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज रविवार 10 मार्च को इस समय आंदोलनरत हैं। दिल्ली चलो मार्च टलने के बाद आज किसान एक बार फिर सड़क पर उतरें। 6 मार्च को दिल्ली की ओर मार्च फिर से शुरू करने वाले किसान रविवार को चार घंटे के लिए देशव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे। ‘रेल रोको’ विरोध, जो दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा।
इसके लिए किसान पिछले एक हफ्ते से तैयारियां कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रेल रोको आंदोलन को लेकर लोगों से इसका समर्थन करने की अपील भी की है। इस दौरान सैकड़ों किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब के कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे। कुल मिलाकर 60 जगहों का चुनाव किया गया है, जहां किसान रेलवे ट्रैक जाम कर सरकार पर दबाव बनाएंगे।
Kisan Andolan
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि उन्हें समर्थन देने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस फ़ोर्स तैनाती की गई है।‘रेल रोको’ आंदोलन में हरियाणा और पंजाब में लगभग 60 स्थानों पर सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं और ट्रेनों में कुछ व्यवधान पैदा होने की संभावना है।
किसानों की तरफ से एमएसपी, लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को न्याय, 2020-21 में हुए प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने, कर्ज माफी और किसानों के लिए पेंशन को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा प्रमुख मांग एमएसपी की है। किसानों ने कहा, सरकार को सभी फसलों पर एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए। इसे लेकर ही 13 फरवरी से आंदोलन की शुरुआत हुई थी।
Kisan Andolan
‘रेल रोको’ आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव रेल यातायात पर पड़ने वाला है। पंजाब-हरियाणा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के देर होने की संभावना होगी। देश के अलग-अलग हिस्सों से पंजाब-हरियाणा जा रही ट्रेनें या वहां से दिल्ली समेत बाकी के हिस्सों में पहुंचने वाली ट्रेन लेट हो सकती है।
READ MORE – इस भारतीय शहर का नया नियम, कार धुलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना!
वहीं, रेल रोको आंदोलन की वजह से सड़कों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखने वाला है। जरूरी सामानों की आपूर्ति में भी किसी तरह की कोई बाधा नहीं होगी। किसान फिलहाल पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर हैं, ऐसे में हरियाणा के जरिए जरूरी सामान राजधानी दिल्ली समेत अन्य इलाकों में पहुंच रहा है। पंजाब से आने वाले सामान को लाने में थोड़ी परेशानी देखने को मिल रही है।