King Cast : शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई जयदीप अहलावत की एंट्री, खुद किया खुलासा – ‘खान साहब के कॉल को कौन मना कर सकता है’

King Cast : शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई जयदीप अहलावत की एंट्री, खुद किया खुलासा – ‘खान साहब के कॉल को कौन मना कर सकता है’

King Cast

मुंबई। शाहरुख खान की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है, और अब इस बहुचर्चित फिल्म में ‘पाताल लोक’ फेम अभिनेता जयदीप अहलावत की एंट्री भी कन्फर्म हो गई है। खुद जयदीप ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर खुद शाहरुख खान ने फोन कर के दिया था।

जयदीप ने बताया कि किंग की टीम इस बारे में पहले से सोच रही थी, लेकिन निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थोड़ा हिचकिचा रहे थे क्योंकि रोल छोटा था। जयदीप ने कहा –
“जाहिर है, खान साहब ने, खान साहब होने के नाते, कहा कि वो मुझसे बात करेंगे और उनके प्रस्ताव को कौन मना कर सकता है?” बता दें कि इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

King Cast

‘किंग’ की स्टारकास्ट भी जबरदस्त है:

फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशन और थ्रिल का तगड़ा डोज़ लेकर आने वाली है। जयदीप अहलावत की एंट्री से ‘किंग’ की स्टारकास्ट और दमदार हो गई है, और फैंस अब इस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं रिलीज डेट का इंतज़ार, लेकिन किंग पहले से ही सुपरहिट लिस्ट में शामिल!

read more – RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE : राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी डीलर और गार्ड गिरफ्तार, हत्या से जुड़े काले बैग का राज खुला !!!!

बॉलीवुड बॉलीवुड