मुंबई : बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर से खुशखबरी सामने आई है। दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ यह खास पल साझा किया कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है। कपल ने एक प्यारा सा नोट शेयर करते हुए लिखा — “हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई।”
सूत्रों के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने इस सुखद पल को बेहद निजी रखा था और अब उन्होंने परिवार में नए सदस्य के आने की खबर को सबके साथ साझा किया है
कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य अंदाज़ में शादी की थी। उनकी जोड़ी न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी लोगों की फेवरेट बन चुकी है। सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स दोनों ही उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं,फिलहाल दोनों अपने पैरेंटहुड के इस नए सफर को एन्जॉय कर रहे हैं और अपने नन्हे मेहमान को लेकर बेहद उत्साहित हैं…
https://www.instagram.com/reel/DMKS6WEvVL4/?igsh=bXVpN28za2lkajgy