spot_img
Monday, November 3, 2025

Horrific Road Accident : बस-डंपर की टक्कर में 20 की मौत…! डंपर पर लदी गिट्टी यात्रियों पर गिरी

रंगारेड्डी/तेलंगाना, 03 नवंबर। Horrific Road Accident : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग...

Latest Posts

Khelo India : राजस्थान में 24 नवंबर से होंगे पाँचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, पहली बार शामिल होंगे बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग और साइक्लिंग

रायपुर, 29 अक्टूबर। Khelo India : पाँचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी)-2025 का आयोजन इस वर्ष 24 नवंबर से 5 दिसम्बर तक राजस्थान के सात शहरों — जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर — में किया जाएगा। यह पहली बार है जब यूनिवर्सिटी गेम्स में बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग, तथा साइक्लिंग को मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही, खो-खो को डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा।

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के सहयोग से आयोजित होने वाले इस 12 दिवसीय आयोजन में 5,000 से अधिक विश्वविद्यालय एथलीटों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिताएं कुल 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट में होंगी।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत की खेल यात्रा में एक अहम कड़ी हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर देती हैं, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के तहत खेलो इंडिया पहल ने देश में एक मज़बूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया है, जो भागीदारी, प्रतिभा विकास और उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है। राजस्थान में होने वाले ये गेम्स न केवल हजारों छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी मजबूत करेंगे।

केआईयूजी-2025 के मेडल स्पोर्ट्स में शामिल होंगे:

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग।

पिछले संस्करण में, जो पूर्वोत्तर भारत में आयोजित हुआ था, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने चैम्पियनशिप जीती थी, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

खेलो इंडिया योजना युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय योजना है, जिसके अंतर्गत अब तक देशभर में 20 संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है — जिनमें शामिल हैं: 7 खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 4 यूनिवर्सिटी गेम्स, 5 विंटर गेम्स, 2 पैरा गेम्स, 1 बीच गेम्स और 1 वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.