Khawaja Asif On Operation Sindoor
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने जिस सख्ती और रणनीतिक क्षमता से दिया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK के भीतर नौ बड़े आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की। बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट जैसे आतंक की फैक्ट्रियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया।
इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के तीन और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो इन हमलों में 105 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि उस वक्त इन ठिकानों पर करीब 900 आतंकी मौजूद थे। यह हमला इतना सटीक और अचानक था कि पाकिस्तान को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
Khawaja Asif On Operation Sindoor
भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान की नींव हिला देने वाली साबित हुई। जहां कुछ घंटे पहले तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत को ‘माकूल जवाब’ देने की धमकी दे रहे थे, वहीं अब वही मंत्री कैमरे के सामने आकर कह रहे हैं कि अगर भारत कोई और कदम नहीं उठाता, तो पाकिस्तान भी कुछ नहीं करेगा। यह साफ संकेत है कि भारत की सैन्य ताकत और सर्जिकल हमले के सटीक प्रहार ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा किया है।
इतना ही नहीं, इस्लामाबाद में डर का माहौल इस कदर हावी हो गया कि सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया है कि परीक्षाएं समय पर होंगी, लेकिन जमीनी हालात इसके उलट हैं।
इस बीच पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग तेज कर दी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में 6 नागरिकों की मौत और 34 के घायल होने की खबर है। हालांकि इस पर अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
Khawaja Asif On Operation Sindoor
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें मरकज़ सुभान अल्लाह (बहावलपुर), मरकज़ तैयबा (मुरीदके), शावई नाला कैंप और सैयदना बिलाल कैंप (मुजफ्फराबाद) जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो वर्षों से आतंक की नर्सरी बने हुए थे। अब ये ठिकाने मलबे में बदल चुके हैं।
भारत का यह कदम सिर्फ सैन्य सफलता नहीं, बल्कि कूटनीतिक दबदबे का भी उदाहरण है। पाकिस्तान, जो परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता रहता है, एक एयर स्ट्राइक के बाद ही शांति की बातें करने लगा है। यह वही देश है, जो आतंकवाद को अपनी नीति बनाकर वर्षों से भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहा है। लेकिन अब भारत ने साफ कर दिया है कि नई दिल्ली अब सिर्फ बात नहीं, कार्रवाई भी करेगी – और वो भी इतनी सटीक, कि दुश्मन को संभलने का मौका तक न मिले।