Khairagarh Breaking news
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ पिल्स ने अंतर्राज्यीय पशु तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह खैरागढ़ जिले में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर जंगल मार्ग से पैदल महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ले जाकर पशुओं को बेचने का काम किया करते थे। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया।
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम महुवाढार के जंगलों में वन मार्ग से सैकड़ों गाय लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर कुल 130 नग गौ वंश के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Khairagarh Breaking news
वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अंतर्राज्यीय गौ तस्करी के सरगना बालाघाट जिले के निवासी सबर अली खान के बारे में पता चला। मामले के बाद से ही सबर अली फरार चल रहा था, जिसे आज कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक इस मामले में गिरोह के सरगना समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह खैरागढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा है। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की संपत्ति को भी राजसात करने की तैयारी कर रही है।