spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

KESHKAL VALLEY HIGHWAY CLOSE : केशकाल घाट में सभी वाहनों का 16 दिनों के लिए आवागमन पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित, बनाया परिवर्तित मार्ग

KESHKAL VALLEY HIGHWAY CLOSE

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट में आवाजाही 15 दिनों की लिए बंद रहेगी। यह मेगा ब्लॉक 10 नवंबर से 25 नवंबर तक लागू रहेगा। इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले छोटी वाहनों कार, बाइक को ही केशकाल घाटी के वने वे हाइवे से आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

read more – Chirmiri Elephant : चिरमिरी में गजराज का आतंक, दहशत में ग्रामीण

तो वहीं भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी एक अलग मार्ग तय किया गया है। जगदलपुर से रायपुर जाने वाले वाहन अब विश्रामपुरी–मालगांव–बोरई–नगरी–दुगली–कुरूद होते हुए रायपुर जाएंगे। इसी तरह रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले मालवाहक वाहन रायपुर–धमतरी–कांकेर–अंतागढ़–नारायणपुर–कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे।

KESHKAL VALLEY HIGHWAY CLOSE

बता दें कि इस अवधि में घाट के छह प्रमुख मोड़ों का नवीनीकरण कार्य किया जाना है। जिसकी अनुमानित लागत 19 करोड़ 61 लाख रुपये की है। दरअसल, घाट में सड़क निर्माण काम शुरू किया गया है जिस कारण से यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से सफर करना होगा। इस रुट की सड़के पूरी तरह से खराब हो गई थीं।

जिसके बाद इसे फिर से बनाने का फैसला किया गया था। कोंडागांव जिला प्रशासन का दावा है कि इस मेगा ब्लॉक के बाद केशकाल घाटी में जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इस 15 दिनों के मेगा बंद के दौरान केशकाल घाटी के सभी 6 प्रमुख मोड़ों पर सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारू और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में यातायात निर्बाध रूप से जारी रह सके।

read more – Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र कांग्रेस के बागियों के खिलाफ कार्यवाही, 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से किया निलंबित

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.