Kerala Bus Accident
इडुक्की। केरल के इडुक्की जिले के मुंडक्कयम में एक बड़ी बस दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को यात्रियों से भरी KSRTC की एक बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बता ये जा रहे है।
हादसा तड़के करीब 6:15 बजे हुआ, जब बस मवेलिक्कारा इलाके के यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तंजावुर से वापस लौट रही थी। बस में 34 यात्री और तीन कर्मचारी सवार थे। सभी यात्री मवेलिकेरा के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
वहीं शुरुआती जांच में पाया गया कि बस के ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिस कारण बस खाई में गिर गई, जिसके बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई।