spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Cornea Damage : दिवाली पर बच्चे के हाथ में फटा पटाखा…! चली गई आंख की रोशनी

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम...

Latest Posts

kawardha murder case: डिप्टी सीएम पहुंचे लोहारीडीह, प्रशांत के घरवालों को दिए 10 लाख का चेक, जेल में बंद ग्रामीणों से भी मिले

kawardha murder case

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा  जिले के लोहारीडीह का मामले में राजनीतिक गर्मागर्मी शुरू हो गई है। वही राज्य के डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर हैं इस बीच उन्होनें मृतक प्रशांत के घर उनके परिवार वालों से मुलाकत की और 10 लाख चेक भी दिया।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा हत्याकांड के बाद दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव,विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा और पंडरिया विधायक भावना वोहरा लोहराडीह पंहुचे। यहां पर वे मृतक प्रशांत के परिवार वालो से मुलाकात की साथ ही 10 लाख का चेक भी दिया।

दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव,विजय शर्मा मृतक प्रशांत साहू के परिवार से की मुलाकात

BREKING NEWS: CRPF जवानों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, कई जवान घायल

kawardha murder case

डिप्टी सीएम ने लोहारीडीह में सुविधाएं उपलब्ध कराई

वही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोहारीडीह गांव में स्वास्थ शिविर भी लगाया गया हैं जहां पर लोगो का स्वास्थ परिक्षण भी किया जा रहा हैं। इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री टंकराम वर्मा गांव वालो के साथ भोजन भी करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गांव में सरकार सुविधाएं दी जाएगी जिससे लोगो को कोई परेशानी ना हो। बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को जेल गए थे। यहां पर उन्होंने लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप में बंद 30 ग्रमीणों से मिले। डिप्टी सीएम ने इस दौरान उनके लिए खाने, कपड़े आदि जरूरत के सामानों की व्यवस्था भी कराई।

डिप्टी सीएम ने लोहारीडीह में सुविधाएं उपलब्ध कराई

kawardha murder case: कवर्धा हत्याकांड में सीएम साय का बड़ा एक्शन, SP  कलेक्टर की छिनी कुर्सी… 23 पुलिसकर्मियों को किया हटाया

kawardha murder case

कांग्रेस पर कसा तंज

इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय में  बिरनपुर हत्याकांड, कवर्धा झंडा विवाद हुआ था। इस  कवर्धा झंडा विवाद में मोहम्मद अकबर को दौड़ा-दौड़कर पीटा गया था, तब उनसे मिलने कोई नही आया। तब कहां गए थे मुख्ममंत्री, मंत्री। आज राजनीति करने आते हैं इनको शर्म नही चाहिए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.