KAWARDHA CONGRESS
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने के गेट पर कांग्रेस पार्टी ने गन्ना किसानों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि उन्हें पिछले छह महीनों से उनके गन्ने की कीमत का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने थाली बजाते हुए कारखाने के गेट तक मार्च किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कई बार गेट के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका और शांतिपूर्वक समझाया।
KAWARDHA CONGRESS
प्रदर्शन के बाद कारखाना प्रबंधक यूके कौशिक ने कांग्रेस नेताओं और किसानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले दस दिनों के भीतर सभी लंबित भुगतान कर दिए जाएंगे। कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में भुगतान नहीं हुआ तो वे दोबारा चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
किसानों ने बताया कि शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो गया है और पैसों की सख्त जरूरत है। ऐसे में यदि भुगतान नहीं हुआ तो वे गंभीर संकट में पड़ जाएंगे। कांग्रेस फिलहाल प्रदर्शन स्थगित करने पर राजी हो गई है, लेकिन चेताया है कि वादा पूरा नहीं होने पर आंदोलन और तेज होगा।