Kawardha Accident
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 18 महिला व एक पुरुष शामिल है। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी के पास हुआ है। सभी मजदुर ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप वाहन से वापस आ रहे थे।
जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस पिकअप में लगभग 35 मजदूर सवार थे, साथ ही लगभग 20 बोरी तेंदू पत्ते भी थे। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Kawardha Accident
सीएम साय ने एक्स ट्वीट पर करते हुए कहा कि कवर्धा जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। 3 लोग घायल हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिए।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि सभी मजदूर कुई के रहवासी थे। बैगा समुदाय से आने वाले ये लोग बीड़ी बनाने के कारोबार से जुड़े हैं। इस मौसम में वे जंगलों से तेंदू पत्ता इकट्ठा करते हैं और इसका इस्तेमाल बीड़ी बनाने में करते हैं।
Kawardha Accident
तो वहीं एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा है। पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सभी वापस आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता, जंगल और पहाड़ी एरिया है। घटना स्थल से कुकदूर तहसील मुख्यालय करीब 35 किमी दूर है।