AB News

Kathua Encounter : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, ऑपरेशन तेज

Kathua Encounter

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हुई, जब आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया और ऑपरेशन तेज कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं और सुरक्षाबल उन्हें चारों ओर से घेरकर दबाव बना रहे हैं ताकि वे भाग न सकें। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और ऑपरेशन को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

Kathua Encounter

नौ दिनों में तीसरी मुठभेड़

गौरतलब है कि पिछले नौ दिनों में इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, 27 मार्च को कठुआ के सान्याल इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन इस दौरान चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हुए थे। वहीं, 23 मार्च को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकवादी भागने में सफल रहे थे।

ऑपरेशन में हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद

सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद ली है ताकि आतंकवादियों की सही लोकेशन का पता लगाया जा सके। इलाके में ड्रोन की सहायता से भी निगरानी रखी जा रही है।

Kathua Encounter

डीआईजी का बयान: ‘आतंकियों का पूरी तरह सफाया करेंगे’

उपमहानिरीक्षक (DIG) शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं कर दिया जाता। उन्होंने सीमा के निकट रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा, “हमारा बल आतंकवाद को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।”

स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादी नागरिकों को निशाना बना सकते हैं, इसलिए सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। बता दें कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और दृढ़ संकल्प के चलते यह ऑपरेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी।

 

Exit mobile version