Kashmir Poonch Terrorist Attack
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ की सुरनकोट तहसील में शनिवार की शाम आतंकवादी हमले में घायल भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया है। बाकी 4 घायल जवान उधमपुर के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
20 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों की तलाश में सेना के जवानों को बड़ी संख्या में उतारा गया है। इस व्यापक तलाशी अभियान की निगरानी जीओसी, डीआईजी और पुंछ जिले के एसएसपी सहित सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। इस आतंकवादी संगठन ने अगले 20 दिनों में और भी ऐसे हमले करने का ऐलान किया है।
Kashmir Poonch Terrorist Attack
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले की भूमिका 4 दिन पहले बनी जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तान वायु सेवा के समारोह में बोलते हुए कश्मीर के लोगों को हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया। इसके बाद पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों पर दबाव बनाया गया कि वह कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे।
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कि इस हमले का मकसद श्रीनगर अनंतनाग बारामूला में होने वाले लोकसभा चुनाव में व्यवधान पैदा करना है और मतदाताओं के मन में दर पैदा करना है।