Karur Rally : अस्पताल में मासूमों के शव देखकर भावुक हुए शिक्षा मंत्री…फूट-फूटकर रोने लगे…तेजी से वायरल Video यहां देखें

Karur Rally
नई दिल्ली, 28 सितंबर। Karur Rally : करूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद आज जब राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी अस्पताल पहुंचे, तो वहां का वज्र सन्नाटा और मासूमों के शवों की झलक देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए और भावुक होकर फफक पड़े।
बता दें कि, तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से इतने लोगों की मौत हो गई। वहीं, 51 लोग अब भी आईसीयू में भर्ती हैं। इसी बीच, तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी जब करूर के अस्पताल पहुंचे, तो भगदड़ में मारे गए बच्चों और कुछ लोगों के शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पाध्यामोझी ने कहा, इन लोगों (थलपति विजय) से बार-बार शर्तों का पालन करने को कहा गया था। लेकिन, शर्तों का पालन नहीं किया गया। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने घटना की समीक्षा के लिए सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। साथ ही उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।