spot_img
Monday, May 19, 2025

Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन जेल से रिहाई अभी नहीं

Chhattisgarh Liquor Scam रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में प्रमुख आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस अभय...

Latest Posts

KANPUR MURDER : कानपुर में मां ने की ममता को शर्मसार करने वाली वारदात, प्रेम संबंध में रोड़ा बना मासूम, ताबीज से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

KANPUR MURDER

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नरवाल इलाके से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक मां ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि वह बच्चा उसके गैरकानूनी प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था।

अपने प्रेमी विकास यादव के साथ आरोपी मां मनीषा, यह तस्वीर इंस्टाग्राम में तब पोस्ट की थी जब दोनों एक महीने पहले फरार हो गए थे।

READ MORE – Gwalior Viral Video : ग्वालियर में युवक ने ड्यूटी पर तैनात महिला सूबेदार से की अभद्रता, वर्दी उतरवाने की दी धमकी – वीडियो वायरल

घटना के अनुसार, नरवाल निवासी सुशील की शादी फतेहपुर के खागा की रहने वाली मनीषा से हुई थी। दोनों का एक चार साल का बेटा अनिरुद्ध था। बीते कुछ महीनों से मनीषा का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। एक बार पति सुशील ने उसे प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था और समझाया भी, लेकिन मनीषा नहीं मानी। करीब एक महीने पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बाद में पति और परिवार के दबाव पर उसे घर वापस लाया गया।

KANPUR MURDER

मनीषा तीन दिन पहले ही बेटे के साथ वापस घर लौटी थी। घर लौटने पर पति सुशील ने उससे पूछा कि अगर भागना ही था तो मासूम को क्यों साथ ले गई थी। यह बात मनीषा के मन में घर कर गई। उसे लगने लगा कि उसका बेटा ही उसकी “आज़ादी” और प्रेम में सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में उसने बच्चे को रास्ते से हटाने का खौफनाक फैसला कर लिया।

रविवार की शाम मनीषा ने बेटे अनिरुद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने उसके गले में पड़े ताबीज से ही गला कसकर उसकी सांसें छीन लीं। फिर भी संतोष न हुआ तो उसके शरीर पर दांतों से कई जगह काटा। इसके बाद उसने बेटे की लाश को एक चादर में लपेटकर ऊपर के कमरे में ले जाकर अपने ससुर फूल सिंह के बगल में लिटा दिया और खुद किचन में खाना बनाने चली गई, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

KANPUR MURDER

कुछ देर बाद जब फूल सिंह को बच्चे की कोई हरकत महसूस नहीं हुई तो उन्होंने चादर हटाई। सामने खून से लथपथ पोते की लाश देखकर उनके होश उड़ गए। घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान मनीषा से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसीपी सुधीर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, और बच्चा इसमें “बाधा” माना गया था।

वहीं यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि जब ममता भी प्रेम की अंधी राह में क्रूरता में बदल जाए, तो समाज किस दिशा में जा रहा है।

READ MORE – Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन जेल से रिहाई अभी नहीं

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.