Kanpur Fire News
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार रात को थाना चमनगंज क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इमारत के निचले हिस्से में एक जूते का कारखाना संचालित होता था जबकि ऊपरी मंजिलों पर लोग निवास करते थे। घटना के समय इमारत में एक ही परिवार के पांच सदस्य पति, पत्नी और उनके तीन बच्चे फंसे हुए थे।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे रहे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस बल भी मौके पर तैनात है।
इसी के साथ शनिवार रात को कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र स्थित ’40 दुकान कुम्हार मार्केट’ में भी भीषण आग लग गई थी। इसमें एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदार अपने सामान तक नहीं निकाल सके।