AB News

Kanker Naxal Encounter : कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर – माओवादियों को बड़ा झटका

Kanker Naxal Encounter

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादी विद्रोहियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अमाटोला और कालपर गांवों के बीच घने जंगलों में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।

READ MORE – Israel-Iran Attacks : आठवें दिन में पहुंचा संघर्ष, आसमान में आग, जमीन पर तबाही, अमेरिका के फैसले पर टिकी नजर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की ठोस सूचना के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था। ऑपरेशन अभी भी जारी है और बीच-बीच में गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला के अनुसार, मुठभेड़ कोटरी नदी के दूसरी ओर स्थित जंगली पहाड़ियों में हुई।

Kanker Naxal Encounter

यह ऑपरेशन माड क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जिसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षा बलों का यह अभियान बस्तर संभाग में माओवादी प्रभाव को खत्म करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। अधिकारियों के अनुसार, छोटेबेठिया क्षेत्र में माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे यह इलाका अब सुरक्षा दृष्टि से अधिक मजबूत हो गया है।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर मरेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने तीन वरिष्ठ माओवादी नेताओं को मार गिराया था। इस ताजा मुठभेड़ को माओवादियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

READ MORE – Israel-Iran Attacks : आठवें दिन में पहुंचा संघर्ष, आसमान में आग, जमीन पर तबाही, अमेरिका के फैसले पर टिकी नजर

Exit mobile version