Kanker Naxal Attack IED Blast
कांकेर। कांकेर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। थाना परतापुर के वेट्टेकल क्षेत्र में डीआरजी एवं बीएसएफ की पार्टी एरिया डोमिनेशन ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। जहां पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली आईईडी ब्लास्ट किए गए। पुलिस द्वारा पूरे एरिया की घेराबंदी की गई।
Kanker Naxal Attack IED Blast
जंगलों पहाड़ का फ़ायदा उठाते हुए नक्सली वहा से भाग निकले। वहीं, जवानों को नक्सल सर्चिग के दौरान पत्तों से ढके 20 गड्ढे मिले। सभी गड्ढे को नक्सलियों ने स्पाइक होल बनाने के लिए खोदे थे। मौक़े से कूकर बम एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुई है। पुलिस टीम सकुशल अपने कैम्प वापस आ गई है।