spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

KANGANAS HATE SPEECH ON FARMERS : किसानों को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर अखिलेश ने साधा निशाना, कंगना के बयान को बताया बीजेपी की स्क्रिप्ट

KANGANAS HATE SPEECH ON FARMERS

लखनऊ। बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, ‘ये भाजपा की स्क्रिप्ट है, जिसे एक अभिनेत्री जी, शीर्ष निर्देशक जी के कहने पर संवाद के रूप में पढ़ रही हैं। जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि, किसानों के प्रदेश में किसान-आंदोलन के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या भाजपाई चाणक्य ये नहीं समझते हैं।

read more – Bengal Protest : BJP ने आज बंगाल में 12 घंटे बंद का किया ऐलान, CM ममता के इस्तीफे की मांग, तृणमूल कांग्रेस ने बताया भाजपा की साजिश, कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन

आगे सपा प्रमुख ने कहा, ‘इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलवायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण ‘अभिनेत्री’ के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर न हो। ये बयान नहीं किसी को बचाने के ‘शब्द-ढाल’ है।’

KANGANAS HATE SPEECH ON FARMERS

किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने की विवादास्पद बयान
बता दे कि कंगना ने हाल ही में कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होगा तो भारत में “बांग्लादेश जैसी स्थिति” पैदा हो सकती थी। बीजेपी सांसद कंगना ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वह शव लटक रहे थे और बलात्कार हो रहे थे। जाट किसान बहुल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत आगामी एक अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है, ऐसे में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है।

इस बीच भाजपा ने अपनी सांसद के विचारों से असहमति व्यक्त की है और यह स्पष्ट किया कि उन्हें पार्टी के नीतिगत मामलों पर टिप्पणी करने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों के हजारों किसानों ने कृषि कानूनों (अब निरस्त) को लेकर कई महीनों तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया था। कंगना के इस बयान पर हड़कंप मचते ही भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत के स्टेटमेंट से खुद को अलग कर लिया और एक पत्र जारी कर चेतावनी भी दी।

वही इस विवादित बयान पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

read more – Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, नीरज-मनु के बाद सुमित अंतिल-अवनी लेखारा करेंगे अगुवाई, जानिए पूरा शेड्यूल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.