BJP will give ticket to Kangana Ranaut from Moradabad
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव करीब है, राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दी है, खबर है कि उत्तरप्रदेश से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चुनाव लड़ेंगी, खबर ये भी है कि यूपी के मुरादाबाद सीट से भाजपा कंगना रनौत को टिकट दे सकती है, हालांकि, भाजपा के जिम्मेदार ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सबसे ज्यादा उस वक्त चर्चा में थी जब महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उन्होंने बेबाकी से आवाज उठाई थी, ड्रग्स के आरोप में कंगना पर शिवसेना सरकार ने जबरदस्त कार्रवाई की थी, जिसमें कंगना ने भी सरकार का पूरजोर विरोध किया था, कंगना का घर भी सरकार ने डहाया था.
इसे भी पढ़े – अभिषेक बच्चन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! समाजवादी पार्टी खजुराहो सीट से दे सकती है टिकट
मुरादाबाद सीट को लेकर चर्चाएं तेज
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने मुरादाबाद मंडल की 6 में से 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान पहली ही सूची में कर दिया है, इसमें रामपुर, अमरोहा, संभल और नगीना है, वहीं, बिजनौर सीट एनडीए में शामिल हुई रालोद के लिए छोड़ी गई थी, रालोद ने सोमवार को बिजनौर सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, ऐसे में मुरादाबाद सीट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Kangana Ranaut ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक मीडिया इंटरव्यू में चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई थी, चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि यही सही समय है, वे चुनाव लड़ना चाहती है हालांकि उन्होंने कब औऱ कहा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कि ये नही बताया.
कंगना के लाथ विरेंद्र सहवाग का नाम भी आगे
फिलहाल, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह अभी भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है, इसके साथ ही कई नाम चर्चा में हैं उनमें एक महिला नेता का भी नाम है, इसके साथ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभीतक किसी ने नहीं की है.
भाजपा ने वेस्ट यूपी के ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया हैं, इनमें से एक सीट मुरादाबाद भी है, अब चर्चा है कि भाजपा अगली लिस्ट में बॉलीवुड से किसी को उम्मीदवार बना सकती है, इसमें सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के नाम का है, इस सीट पर सपा और बसपा ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.