Kangana Ranaut’s Emergency Movie Banned
मुबंई। आपत्तिजनक बयानों और विवादों में रहने वाली के बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की विवाद थमने के नाम ही नही ले रहा हैं। उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी पर रिलीज होने से पहले ही रोक लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार CBFC ने उनकी फिल्म को क्लियर कर दिया था लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी।
दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आगामी 6 सितंबर को सिनेमा हॉल में नजर आने वाली थी. इस बीच इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है।
कंगना रनौत ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
कंगना रनौत ने दावा किया है कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। रनौत ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए में कहा कि “कुछ अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन यह सच नहीं है। हमारी फिल्म को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन विभिन्न धमकियों के कारण इसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है।”
Kangana Ranaut’s Emergency Movie Banned
फिल्म ‘इमरजेंसी‘ पर प्रतिबंध की मांग
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि फिल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय के लोगों को गलत तरीके से दिखा रही हैं जो नफरत और सामाजिक तनाव को बढ़ावा देती हैं। फिल्म सिख समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए राजनीतिक टूलकिट के रूप में इस्तेमाल हो रही है। उनके अनुसार, कंगना की इस फिल्म को सिनेमा हॉल में रिलीज होने से रोका जाना चाहिए।
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी‘ के खिलाफ विरोध बढ़ा
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ देशभर में विरोध की आवाजें तेज हो रही हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिख संगत ने फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। सिख समुदाय के सदस्यों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सामग्री होने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।