spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Kangana Ranaut apologized: कंगना ने कृषि कानूनों पर दिए बयान को लेकर मांगी माफी, कहा- मुझे खेद हैं,अपने शब्द वापस लेती हूं..

Kangana Ranaut apologized

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी से  (BJP) सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को कृषि कानूनों से जुड़े अपने बयान को लेकर माफी मांगी हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी पर्सनल राय थी पार्टी की नही। इससे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें खेद हैं। बता दें कि कंगना ने मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए कृषि कानूनों की फिर से वापस लेने की मांग की थी।

दरअसल,  मंडी की BJP सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को वापस लाने के लिए मंडी के एक कार्यक्रम में अपनी एक निजी राय रखी थी। उन्होनें कहा कि कृषि कानूनों को वापस लाना चाहिए और किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए। उनके इस विवादित बयान के बाद काफी हंगामा  मचा हुआ था क्योंकि पीएम मोदी की सरकार ने 2021 में कृषि कानूनों को नंवबर में आंदोलन के बाद वापस ले लिया था।

Kangana Ranaut apologized

इस बयान के बाद उन्होनें एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी। उन्होनें कहा- “मुझे याद रखना चाहिए कि मैं अब सिर्फ एक कलाकार होने के साथ  BJP की कार्यकर्ता भी हूं। मेरे विचार निजी नहीं होने चाहिए, बल्कि पार्टी की सोच के अनुसार होने चाहिए। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसका खेद है और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।”

Bilaspur news: आवास की मांग को लेकर महिला का हंगामा, पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट, देखिए video

 

BJP पार्टी के प्रवक्ता ने  कहा- उनका निजी विचार हैं पार्टी का नही

कंगना के इस बयान के बाद BJP पार्टी के लोगों ने किनारा कर लिया हैं। BJP पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कंगना के इस बयान पर BJP  पार्टी का की अधिकारिक विचार नही हैं। कंगना ने खुद ही कहा हैं कि ये उनका निजी विचार हैं पार्टी का नही।

Kangana Ranaut apologized

AAP पार्टी ने भी बयान पर कसा तंज

वही कंगना के कृषि कानूनों को वापस लेने के बयान पर AAP पार्टी ने भी जमकर निशाना साधा हैं। AAP सांसद मलविंदर सिंह ने कहा कि कंगना का कृषि कानूनों पर बात करना किसानों का अपमान हैं। वही AAP के बलविंदर सिंह ने कहा कि ने “कंगना तीन कृषि कानूनों के बारे में जानती नही बस कॉमेडी कर रही हैं।”

कंगना का कृषि कानूनों पर बात करना किसानों का अपमान हैं

बता दें कि, कंगना का बयान ऐसे समय पर आया हैं जब हरियाणा में चुनाव होने वाला हैं।  हरियाणा से लाखों किसान दिल्ली पहुंचे थे और उन्होनें कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।  इस बयान के बाद राजनीति में गर्मागर्मी और तेज हो गई हैं।

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.