
Kailash Vijayvargiya statement: मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को पूरी आज़ादी नहीं मिली थी, बल्कि वह ‘कटी-फटी और अधूरी आज़ादी’ थी।
इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है, जहां कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं बीजेपी समर्थक इसे देशभक्ति से जुड़ी भावनात्मक अभिव्यक्ति बता रहे हैं।
READ MORE : Cabinet Expansion : सीएम साय ने साफ किया अपना रुख…! हरियाणा फॉर्मूले के आधार…?
मंत्री का बयान: “तिरंगा इस्लामाबाद में भी फहराएंगे”
Kailash Vijayvargiya statement: अपने संबोधन के दौरान विजयवर्गीय ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर भी तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा: जिस आज़ादी के लिए भगत सिंह ने फांसी का फंदा चूमा था, वो आज़ादी हमें 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली थी। देश को कटी-फटी आज़ादी मिली थी। भारत माता के टुकड़े करने वाली नीतियों ने हमें विभाजन का दर्द दिया। लेकिन आज भारत बदल चुका है, और वो दिन दूर नहीं जब तिरंगा इस्लामाबाद में भी फहराया जाएगा।”

मोदी सरकार की सुरक्षा नीति की तारीफ़
Kailash Vijayvargiya statement: कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज अगर हमारे ऊपर ड्रोन या मिसाइल हमला होता है, तो जवाब ऐसा दिया जाता है कि हमारे सैनिक को खरोंच तक नहीं आती। ये नए भारत की ताकत है।”

कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला
Kailash Vijayvargiya statement: हालांकि विजयवर्गीय ने कांग्रेस का नाम सीधे नहीं लिया, लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता के बाद की ‘गलत नीतियों’ के लिए पिछली सरकारों को ज़िम्मेदार ठहराया। उनके मुताबिक, आज़ादी के बाद जो राजनीतिक निर्णय लिए गए, उन्होंने भारत को विभाजन की ओर धकेल दिया।
सियासी प्रतिक्रियाएं तेज़
Kailash Vijayvargiya statement: विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि मंत्री का इशारा भारत को और अधिक मज़बूत और अखंड बनाने की दिशा में था।