Kailash Gehlot Joins BJP
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आखिरकार आज बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक तौर पर सदस्यता लेते हुए कमल का दामन थाम ही लिया। बता दें कि कैलाश गहलोत ने AAP छोड़ने के 24 घंटे के भीतर ही बीजेपी की सदस्यता ले ली।
https://x.com/BJP4Delhi/status/1858408835406532890
बता दें, कैलाश गहलोत ने कल यानी रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आज यानि 18 नवम्बर को भाजपा मुख्यालय में कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सदस्यता दिलाई है। वहीं मौके पर दिल्ली भाजपा के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
कैलाश गहलोत के भाजपा में जाने के सवाल पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वो फ्री हैं जहां मर्जी है वहां जाएं।” वहीं, मनीष सिसोदिया कहा कि उनके साथ गरिमापूर्ण साथ रहा है। अब वह अगर भाजपा के साथ काम करना चाहते हैं, कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अब यह उनकी इच्छा है।
read more – Balaghat Naxalites Encounter : बालाघाट के जंगलो में जवानों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ में 1 जवान घायल