spot_img
Thursday, May 1, 2025

RAIPUR SIKH COMMUNITY : आमिर खान द्वारा गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने पर छत्तीसगढ़ सिख समाज का विरोध, गिरफ्तारी की मांग

RAIPUR SIKH COMMUNITY रायपुर। राजधानी रायपुर में आमिर खान की आगामी फिल्म गुरु नानक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक वायरल पोस्टर में...

Latest Posts

Jungle Safari Raipur : नया रायपुर स्थित नंदनवन जू का बदला समय, अब ढाई घंटे पहले खुलेगा अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा

Jungle Safari Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान को देखते हुए जंगल सफारी के समय में भी बदलाव किया गया है। जंगल सफारी में आने वाले पर्यटक अब 9 अप्रैल से सुबह 7 बजे सफारी घूमने का मजा ले सकेंगे। पहले जंगल सफारी खुलने का समय सुबह 9.30 बजे से था। जिसके समय में अब परिवर्तन किया गया, सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा (7 बजे) और शाम 4 बजे तक लोग जंगल सफारी घूमने का आनंद उठा पाएंगे।

 

READ MORE – GHANSHYAM TIWARI MURDER CASE : डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत

नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का आशियाना है l जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर में बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जंगल सफारी प्रबंधन ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यटन विकास में प्रयास किए जा रहे हैं। यह जंगल सफारी देश के सबसे खुबसूरत जंगल सफारियों में से एक है।

Jungle Safari Raipur

जंगल सफारी का टिकट दर

  • नवा रायपुर के जंगल सफारी की सैर के लिए नॉन AC बस का किराया 100 रुपए है। 12 से बच्चों का किराया 25 रुपए है।
  • एसी बस में सफर करने का किराया 150 रुपए है। बारह साल तक के बच्चों का किराया भी 50 रुपए है।
  • जू में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री है।
  • अगर आप जंगल सफारी में कैमरा लेकर जा रहे है तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।
  • स्टिल/डिजिटल कैमरा 100 रुपए देना होगा।
  • हैंडी कैम/वीडियो कैमरा (सामान्य) का 500 रुपए देना होगा।
  • कम्शियल वीडियो कैमरा बिना परमिशन नहीं ले जाया जा सकता।

जंगल सफारी की खास बातें

  • वन्य प्राणियों के चार बाड़े। बाघ, सिंह, भालू और हिरण-नील गाय को पर्यटक खुले में देख सकते हैं ।
  • बीयर सफ़ारी का क्षेत्रफल 20 हेक्टेयर है, टाइगर सफारी -क्षेत्रफल 20 हेक्टेयर और लायन सफारी का क्षेत्रफल 20 हेक्टेयर।
  • सफारी की सैर के दौरान वन्य प्राणी तो खुले में रहते हैं, जबकि पर्यटक रहते हैं पिंजरे नुमा गाड़ी में।
  • Herbivore Safari 30 हेक्टेयर में फैली हुई है। जिसमें हिरण, सांभर, काला हिरण, बार्किंग हिरण और नील गायजैसी शाकाहारी जानवरों की कई प्रजातियां शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.