spot_img
Monday, October 20, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

JP Nadda’s stolen car recovered : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार वाराणसी से बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

JP Nadda’s stolen car recovered

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार 15 दिनों के अंदर पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने नड्डा की टोयोटा फॉर्च्यूनर को बनारस से बरामद किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जेपी नड्डा के कार की पहले नंबर प्लेट बदली और उसके बाद उसे अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर होते हुए बनारस ले गए। दिल्ली पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड लेकर जाने वाले थे।

पुलिस ने इस मामले में बड़कल के शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने कई साथियों के साथ क्रेटा कार से कार को चुराकर ले गए थे। आरोपी शाहिद और शिवांग ने बताया कि पहले उन्होंने नड्डा की कार चोरी करने के बाद सबसे पहले इसका नंबर प्लेट बदला जिससे किसी को शक न हो।

READ MORE – TMC GOONS ATTACK HOOGHLY CANDIDATE : हुगली में BJP प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, भाजपा नेता ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

JP Nadda’s stolen car recovered

इसके बाद दोनों आरोपी इस कार को लेकर यूपी के अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए बनारस पहुंच गए। यही कारण रहा कि दिल्ली पुलिस को कार बनारस में मिली।

बता दें कि कार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। कार का ड्राइवर जोगिंदर सर्विसिंग के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को गोविंदपुरी लाया था और अपने घर पर खाना खाने के लिए रुका था। इसी दौरान कार चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखने बाद पुलिस को पता चला कि चोरी हुई कार गुरुग्राम की ओर लेकर गए थे।

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। चोरी की गई कार पर हिमाचल प्रदेश का नंबर लगाया गया था।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.