spot_img
Saturday, August 2, 2025

Raipur News: क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी कमीशन के आरोपों के बीच दिल्ली रवाना, मामले ने पकड़ा तूल

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दौरा ऐसे समय में...

Latest Posts

Journalist Mukesh Chandrakar Murder : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 5 अफसर पर बड़ी कार्रवाई…! 2 रिटायर्ड EE, 1 वर्तमान EE, 1 SDO और 1 सब‑इंजीनियर अरेस्ट

बीजापुर, 30 जुलाई। Journalist Mukesh Chandrakar Murder : बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में शामिल लोक निर्माण विभाग (PWD) के 5 अधिकारियों को बीजापुर पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने इसी सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी खबर ब्रेक की थी, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने गंगालूर-मिरतुलसड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार पांच पीडब्ल्यूडी अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शामिल 2 रिटायर्ड ईई, ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PWD के पांच वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि की है कि गंगालूर‑मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितताओं में संलिप्त 5 PWD अधिकारियों को आज बुधवार को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल हैं- 2 रिटायर्ड कार्यपालन अभियंता (EEs), 1 वर्तमान कार्यपालन अभियंता (EE). 1 SDO और 1 सब‑इंजीनियर शामिल है।

गिरफ्तार पांचों को न्यायिक रिमांड पर भेजा

रिपोर्ट के मुताबिक गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में अनियमितता में गिरफ्तार किए गए पांचों पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। न्यायिक रिमांड में पुलिस अब पांचों अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर पूछताछ कर रही है।

हत्याकांड केस में SIT पेश कर चुकी है चार्जशीट

गौरतलब है बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट पेश कर चुकी है। एसआईटी ने केस डायरी सहित 1241 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर मामले में सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके को आरोपी बनाया है।

मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार ने बनाई थी पत्रकार की हत्या की योजना

चार्जशीट में दावा किया गया है कि मास्टर माइंड सुरेश चन्द्रकार द्वारा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना बनाई गई थी। आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार और उनकी साथियों के द्वारा नेलसनार- मिरतूर -गंगालूर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित्ता के सम्बंध में पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बनाया गया समाचार उनकी हत्या का मूल कारण बना। आपको बता दें कि मुकेश 1 जनवरी से लापता था और 3 जनवरी को उसका शव मिला था।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.