spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

J&K Phase 2 Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान शुरू, 239 प्रत्याशियों की दांव पर लगी किस्मत

J&K Phase 2 Election

“जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण के मतदान में 6 जिलों की 26 सीटों पर चुनाव मतदान शुरू हो गया है। बात दें, 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। तो वहीं, कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां आज 239 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता करेंगी।”

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के लिए 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए मुख्य नाम नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में करीब 25 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के तीन और कश्मीर घाटी के तीन जिलों में वोटिंग जारी है।

read more – BILASPUR SIMS : बिलासपुर सिम्स में मासूम बच्ची को छोड़कर भागी कलयुगी मां, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

J&K Phase 2 Election

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान डाले जा रहे है। तो वहीं आज 239 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिन जिलों में आज वोटिंग होने जा रहा है उनमें राजौरी और बडगाम प्रमुख है।

इस चरण के लिए मुख्य नाम नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना हैं। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में करीब 25 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है।

J&K Phase 2 Election

सुरक्षा कर्मियों ने गांवों के अंदर और सभी संवेदनशील इलाकों में भी इस तरह से पोजिशन ली है कि पड़ोस के जिले से भी आकर किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। पुंछ-हवेली सीट का इलाका एक तरफ एलओसी और दूसरी तरफ पीर पंजाल के तराई क्षेत्र के शोपियां, बडगाम और कुलगाम से भी लगता है। पुंछ-हवेली सीट के सभी 190 पोलिग स्टेशन के लिए कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।

पहले चरण में हुआ 61.13 % मतदान
वहीं पहले चरण के मतदान में 24 सीटों पर 61.38% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण में जिन सात जिलों में मतदान हुआ, वहां 24 सीटों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि पहले चरण के मतदान 18 सितंबर को हुए थे और 7 जिलों की 24 विधानसभा वोटिंग हुई थी। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46.99% मतदान हुआ।

इन सीटों पर होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट – सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) शामिल हैं।

J&K Phase 2 Election

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।”

25.78 लाख लोग आज करेंगे मतदान
जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के तहत 25.78 लाख वोटिंग करेंगे। इन 26 लाख वोटर्स में 13.13 लाख पुरुष, 12.56 लाख महिला और 53 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। 239 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें भी 233 पुरुष हैं और 6 महिला उम्मीदवार हैं। बता दें कि तीनों चरणों में 873 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। 346 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.