J&K Phase 1 Election
जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें कि सोमवार को पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। वहीं 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
आतंकी हमले को देखते हुए यहां सुरक्षा तैयारियां बेहद पुख्ता की गई हैं। यहां तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। आप को बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं।
J&K Phase 1 Election
कश्मीर के इन 7 जिलों में पहले चरण में हो रहा मतदान
कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोंपिया, डोडा, रामबन, किश्तवाड़ और कुलगामा में हो रहा है मतदान। 24 सीटों पर वोटिंग के लिए 3276 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुबह से ही इन बूथों पर मतदाता अपना मत देने के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई हैं।
J&K Phase 1 Election
कश्मीरी पंडित भी डालेंगे वोट
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में देशभर में रह रहे 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ये कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कई दिग्गज आजमा रहे अपनी किस्मत
पहले चरण में कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। इनमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर, और वरिष्ठ सीपीआई (मार्क्सिस्ट) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।