J&K Election 3rd Phase Voting
“2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू -कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है, परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 40 सीटों पर आज मतदान शुरू जिनमें 24 सीटें जम्मू क्षेत्र में और 16 सीटें कश्मीर घाटी में हैं। अफजल गुरु के भाई और इंजीनियर राशिद के भाई समेत 415 उम्मीदवार मैदान में।”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज यानी मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान किये जाएंगे। इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 415 उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं, जिनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं। कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है। 18 सितंबर को पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ।
J&K Election 3rd Phase Voting
तीसरे चरण के मतदान में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 13% यानी 52 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 5 उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के मामले हैं। वहीं जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है।
इस चरण में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। बता दें कि एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
J&K Election 3rd Phase Voting
मतदान को लेकर मतदातओं में उत्साह
जम्मू कश्मीर में 10 वर्षों के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू है मगर मतदाता सुबह 6:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। उधमपुर एडीसी कार्यालय में बनाए गए पिंक पोलिंग स्टेशन के बाहर कतार में खड़े होकर वोट देने के लिए इंतजार करते मतदाता।
11 सीटों पर ‘रेड अलर्ट’
तीसरे चरण के मतदान में 40 में से 11 सीटों पर रेड अलर्ट जारी हैं। रेड अलर्ट सीटें उन्हें कहा जाता है जहां 3 या उससे अधिक कैंडिडेट पर क्रिमिनल केस दर्ज हो। इनमें सोपोर, बारामुला, सोनवारी, सांबा, जम्मू नॉर्थ, जम्मू उत्तर, बाहु, जम्मू पूर्व, गुलमर्ग, बिश्नाह (SC), विजयपुर, पट्टनजैसी सीटें शामिल हैं। इस चरण के चुनाव में कई बड़े नामों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।
J&K Election 3rd Phase Voting
पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मदतन करने की अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि इसके अलावा युवा साथी जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेंगी।