Jimmy Carter Passes Away
संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि उन्हें 4 साल के लिए 1977 से 1981 तक देश के राष्ट्रपति के तौर पर भी काम करने का मौका मिला था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने जार्जिया में अपने घर पर अंतिम सांस ली। डेमोक्रेट नेता जिमी कार्टर को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
एक राष्ट्रपति के तौर उन्हें अपने कामों के लिए काफी प्रशंसा मिल चुकी है। अमेरिकी इतिहास में कार्टर में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले पहले राष्ट्रपति थे। उनकी विरासत मानवाधिकार और मानवता की सेवा से भरी हुई है। लेकिन जब वह राष्ट्रपति थे तो उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बता दें कि जिमी कार्टर मेलानोमा नामक स्किन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।
गौरतलब है कि जिमी कार्टर ने विश्व शांति के लिए काफी काम किया था। उन्होंने 1978 में इजरायल और मिस्र के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता कराया था, जिसे कैंप डेविड समझौते के नाम से जाना जाता है। इस समझौते ने ही मिडिल ईस्ट और अमेरिका के बीच संबंधों की नींव रखी। जिमी कार्टर का जन्म एक अक्तूबर 1924 को अमेरिका के प्लेन्स में हुआ था। वह एक किसान के बेटे थे। उन्होंने 1946 में रोजलिन स्मिथ से शादी की। जिनका निधन पिछले साल 96 साल की आयु में हुआ था। जिमी कार्टर के 4 बच्चे, 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते और परपोतियां हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर के रूप में भी काम किया था।