Jhiram Ghati Naxal Attack Anniversary
रायपुर। कांग्रेस पार्टी 25 मई को ‘शहादत दिवस’ मनाएगी। यह दिन झीरम घाटी नक्सली हमले की बरसी है, जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहीद हुए थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी दी है कि पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दीपक बैज ने कहा, “हम सभी इस दिन बस्तर जायेंगे और शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर गृह मंत्री भी इस कार्यक्रम में आते हैं तो कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करेगी।
झीरम घाटी हमला 25 मई 2013 को हुआ था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। कांग्रेस इस दिन को हर साल शहादत दिवस के रूप में मनाती है ताकि उन वीर शहीदों की याद को जीवित रखा जा सके। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा, मौन धारण और जन संवाद जैसे आयोजन होने की संभावना है।