Jharkhand Naxalite Encounter
झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। ताजा मुठभेड़ पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में हुई, जहां सोमवार रात से माओवादियों के एक सशस्त्र दस्ते के साथ हुई झड़प में पुलिस ने कुख्यात नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की गई है। मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक जारी रही, और पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसमें अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है।
READ MORE – Weather Today : देशभर में मौसम का बदला मिजाज, कहीं गर्मी की मार, कहीं बारिश का इंतजार खत्म
इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके सीताचुआं में हुई, जहां 15 लाख के इनामी नक्सली नितेश और उसके दस्ते की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस दस्ते में 10 लाख का इनामी संजय गोदराम भी शामिल था।
Jharkhand Naxalite Encounter
इससे पहले सोमवार को लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच लाख के इनामी भाकपा माओवादी कमांडर मनीष यादव को मार गिराया था, जबकि 10 लाख के इनामी नक्सली कुंदन खरवार को गिरफ्तार किया गया था।
24 मई को भी लातेहार के इचवार जंगल में मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात लोहरा मारे गए थे। वहीं, एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले, 21 अप्रैल को बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी माओवादी कमांडर प्रयाग मांझी सहित आठ नक्सली मारे गए थे।
लगातार हो रही इन सफलताओं से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और राज्य सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती मिल रही है।