spot_img
Wednesday, July 23, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Jharkhand Naxalite Encounter : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, टॉप कमांडर तुलसी भुइयां मारा गया, लगातार दूसरे दिन मिली सफलता

Jharkhand Naxalite Encounter

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। ताजा मुठभेड़ पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में हुई, जहां सोमवार रात से माओवादियों के एक सशस्त्र दस्ते के साथ हुई झड़प में पुलिस ने कुख्यात नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की गई है। मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक जारी रही, और पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसमें अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है।

READ MORE – Weather Today : देशभर में मौसम का बदला मिजाज, कहीं गर्मी की मार, कहीं बारिश का इंतजार खत्म

इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके सीताचुआं में हुई, जहां 15 लाख के इनामी नक्सली नितेश और उसके दस्ते की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस दस्ते में 10 लाख का इनामी संजय गोदराम भी शामिल था।

Jharkhand Naxalite Encounter

इससे पहले सोमवार को लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच लाख के इनामी भाकपा माओवादी कमांडर मनीष यादव को मार गिराया था, जबकि 10 लाख के इनामी नक्सली कुंदन खरवार को गिरफ्तार किया गया था।
24 मई को भी लातेहार के इचवार जंगल में मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात लोहरा मारे गए थे। वहीं, एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले, 21 अप्रैल को बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी माओवादी कमांडर प्रयाग मांझी सहित आठ नक्सली मारे गए थे।

लगातार हो रही इन सफलताओं से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और राज्य सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती मिल रही है।

READ MORE – Meerut News : मेरठ में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.