spot_img
Wednesday, August 13, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Jharkhand INDIA : झारखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हेमंत सोरेन ने डिप्टी CM पद देने से किया इनकार

Jharkhand INDIA

झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दलों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रचंड मतों से जीत हासिल की। वहीं जीत मिलने के बाद कांग्रेस ने नई सरकार में डिप्टी सीएम पद की डिमांड की थी, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खारिज करते हुए कांग्रेस को साफ बता दिया है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए। बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए। हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद को लेकर आवाज उठाई थी।

बता दें कि कल झारखंड चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी में इस बात की चर्चा थी कि उसे झारखंड में डिप्टी सीएम का पद मिलना चाहिए, लेकिन हेमंत सोरेन ने आवाज को वहीं पर दबा दिया। अब ये देखना है कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच में किस तरह का समझौता होता है और सरकार बनती है।

बता दें कि झारखंड में कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का कहना है कि संभवतः रविवार (24 नवंबर) को पार्टी विधायक दल की बैठक रखी जाएगी। इस जीत पर खुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है।

READ MORE – CHHATTISGARH ROAD ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, सड़क हादसे में 1 की मौत 2 की हालत गंभीर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.