spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

JHARKHAND ELECTION NOMINATION 2024 : झारखंड के 43 सीटों पर आज होगा नामांकन की शुरुआत, उम्मीदवारों को किन बातों का रखना होगा ध्यान

 JHARKHAND ELECTION NOMINATION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आगामी चुनाव के पहले चरण के लिए 43 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 18 अक्टूबर से शुरू हों जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

read more – India Canada Relations : “कनाडा के साथ खराब रिश्तों के लिए ट्रूडो जिम्मेदार’- भारत

झारखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने गुरुवार को धुर्वा स्थित चुनाव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी। इसके साथ ही नामांकन के लिए सिर्फ चार लोग ही कक्ष में जा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए कम से कम 10 लोगों का प्रपोजल जरूरी है। सामान्य प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी। जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी।

 JHARKHAND ELECTION NOMINATION 2024

नामांकन दाखिल करने वाले हर प्रत्याशी को फार्म 26 पूरा भरना होगा। प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें इसकी जानकारी कम से कम 3 अखबारों में प्रकाशित करवानी होगी। प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा भी चुनाव आयोग को देना होगा। किसी पर्चे में किसी तरह की गड़बड़ी होने या जानकारी ना देनें पर पर्चा रद्द किया जा सकता है।

प्रथम चरण के इन 43 सीटों पर होंगे मतदान

13 नवंबर को राज्य की 43 निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान होंगे। जिनमे ये सीटें हैं शामिल कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, जमशेदपुर पश्चिम, इचागढ़, रांची, जमशेदपुर पूर्व, डाल्टनगंज, हटिया, पांकी, बहरागोड़ा, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों में घाटशिला, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमार, तोरपा, खूंटी, मांडर, पोटका, सरायकेला, चाईबासा,गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, मझगांव, जगन्नाथपुर, सिसई, लोहरदगा और मनिका शामिल हैं।

वहीं अनुसूचित जाति की विधानसभा सीटों में जुगसलाई, कांके, सिमरिया, चतरा, लातेहार और छतरपुर आदि शामिल है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.