Jharkhand Breaking News
झारखंड में चुनाव से पहले भाजपा अपने विस्तार में जुट गई है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम और झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गए। वही मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थी।
बता दे कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पार्टी की वर्तमान कार्यशैली से असंतोष और “कटु अपमान” का सामना करने का हवाला देते हुए झामुमो से इस्तीफा देने के दो दिन बाद शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।
वही लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में JMM से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हेम्ब्रोम ने लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।
बीजेपी में लोबिन का स्वागत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।”