AB News

JCCJ : जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी अपने ही घर में नजरबंद…! काले कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे

JCCJ: Janata Congress President Amit Jogi is under house arrest...! Wearing black, he arrives to meet Prime Minister Modi.

JCCJ

रायपुर, 01 नवंबर। JCCJ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमित जोगी काले कपड़े पहनकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराना चाहते थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके ‘उत्सव’ में काले कपड़े पहनना अब अपराध बन गया है! मुझे अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया क्योंकि मैं मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना चाहता था। क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि काले कपड़ों से भी घबरा रहा है? यही है आपका ‘अमृत काल’?

काले कपड़ों में विरोध की थी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, अमित जोगी नवा रायपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के निकट काले कपड़े पहनकर विरोध जताने वाले थे। इससे पहले भी वे कई मौकों पर सरकार के निर्णयों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते रहे हैं।
Exit mobile version