नई दिल्ली. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी होटल व्यवसायी दीपेश ठाकुरदास थवानी है, लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है, आरोपी ने जया किशोरी का पीछा किया था और अश्लील टिप्पणी की थी.
इसे भी पढ़े – दुनिया की पहली AI बच्ची का अविष्कार! हंसना, रोना, खेलना, उठना, बैठना जैसे सभी फीचर
दरअसल, मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी बीते मंगलवार को महिला हेल्प लाइन 1090 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए कई तरह के टिप्स दिए, तभी होटल कारोबारी दीपेश ठाकुरदास थवानी अवैध तरीके से कार्यक्रम में घुस आया और स्टेज पर चढ़कर गया. सिरफिरे ने जया किशोरी के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

इस घटनाक्रम के बाद जया किशोरी की तरफ से उनके भाई दीपक ओझा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई, हजरतनगंज पुलिस ने बताया कि आईपीसी धारा 354 घ,और 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में आगे की जांच जारी है.
आरोपी दीपेश शिरडी महाराष्ट्र के रहने वाला है, शिरडी में दीपेश का बड़ा होटल है, परिवार के सदस्य पश्चिम अफ्रीका के घाना में कारोबार करते हैं, आरोपी विदेश आता जाता रहता है और सोशल मीडिया पर महिला कथावाचक को फॉलो करता है, सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी के कार्यक्रमों की जानकारी आरोपी को मिलती है. आरोपी बिना पूर्व सूचना और रजिस्ट्रेशन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाता है. आरोपी दीपेश सिर्फ लखनऊ ही नहीं, हैदराबाद ,जयपुर, जालंधर में भी जया किशोरी के स्टेज पर पहुंचा था. दीपेश के खिलाफ इन शहरों में भी मामले दर्ज हैं.