jay maata gaada mahaasabha News
रायपुर। जय बूढ़ी मां गांडा महासभा की त्रिमुर्ति नगर सामुदायिक भवन प्रांगण में बैठक रखी गई। इस बैठक में जय बूढ़ी मां गांडा महासभा द्वारा पिछले सरकार से समाजिक हित के लिये जमीन और जाति प्रमाण पत्र और नुआ खाई में एक दिवसीय छुट्टी की मांग की गई थी जो तीनों मांग सरकार बदलने के कारण रुक गया है इस तीनों मांग को वर्तमान के सरकार से पूरा करने का प्रयास जय बूढ़ी मां गांड़ा महासभा द्वारा किया जाएगा
आगामी जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन सामाजिक मंच और नुआ खाई के अवसर पर प्रदेश स्थर पर राजधानी में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए जय बूढ़ी मां गांडा महासभा द्वारा पूरे प्रदेश और रायपुर राजधानी में समाज के लोगों को जोड़ने और मजबूत करने का काम किया जा रहा है
इस बैठक में जय बूढ़ी मां गांडा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनाथ जगत, प्रदेश सचिव शंकर तांडी, जिला अध्यक्ष राधे नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष माधव छुरा, सलाहकार संजय सोनी, राशिद भाई जी समाज सेविका रौशनी बाघ, पूर्व मीडिया प्रभारी देवराज महानंद, युवा सचिव जीतू सागर, मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का, सागर तांडी, विजय छुरा, दीपक दीप, मकरन तांडी, अधिस्टी नायक जी कृष्णा राणा जी सदाराम बेहरा, अशोक बघेल, हरी बाघ को रवि निहाल जी वाशु छुरा, कानू छुरा, जगन्नाथ सोनी, उत्तम तांडी, चैतराम जगत, कृष भाई अरुण बाघ एवं समिति के समस्त पदाधिकारी गण कार्यकर्ता और सदस्य गण उपस्थित थे