spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Jaunpur University : जौनपुर विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका में ‘जय श्री राम’ लिखने वाले छात्र 56 फीसदी अंकों से हुआ पास, जांच के बाद दो प्रोफेसर निलंबित

Jaunpur University

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर विश्वविद्यालय में यहां के शिक्षकों का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। यहां फॉर्मेसी की परीक्षा में चार छात्रों को उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर की जगह ‘जय श्री राम’ और क्रिकेट खिलाडी विराट कोहली का नाम लिखने पर 56 फीसदी अंक देकर पास कर दिया गया।

फिलहाल ऐसा कारनामा करने वाले दोनों आरोपी शिक्षक डॉ विनय वर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटकी रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र ने आंसर सीट में ‘जय श्री राम’ और क्रिकेटरों के नाम लिखकर परीक्षा दी।

Jaunpur University

अब इस मामले में क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है। यह मामला जौनपुर में राजकीय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का है। यहां के दो प्रोफेसरों को गीत, संगीत और धार्मिक नारे लिखी उत्तर पुस्तिकाओं पर अंकों के बदले छात्रों से कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

READ MORE – BALOD ROAD ACCIDENT : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक सड़क हादसे का शिकार, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कुलपति को पत्र लिख कर आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों ने शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी 58 प्रतिशत से अधिक अंक देकर पास कर दिया गया।

कुलपति वंदना सिंह ने कहा, “एक आरोप था कि छात्रों को अधिक अंक दिए गए हैं। इसलिए हमने एक समिति का गठन किया। उस समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छात्रों को अधिक अंक दिए गए हैं।”

Jaunpur University

राजभवन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जाँच के बाद कई ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं सामने आई हैं जिसमे उत्तर के बीच में जय श्री राम लिखा हुआ है। इसी जवाब में हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों का भी नाम भी लिखा है। बुधवार को परीक्षा समिति की हुई बैठक में परीक्षक डॉ. विनय वर्मा और मनीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।

कुलपति वंदना सिंह ने कहा, “शिक्षकों को चेतावनी दी गई है ताकि ऐसी बात दोबारा न हो। समिति ने शामिल शिक्षकों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

READ MORE – NAINITAL FIRE : 36 घंटे से सुलग रहे नैनीताल के जंगल और पहाड़, आग पर काबू पाने में जुटी भारतीय सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर, रिहायशी इलाकों तक पहुंची आग की लपटें

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.