AB News

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर एक नवविवाहिता पर जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात कोतबा चौकी क्षेत्र में हुई।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपने ससुराल में रह रही थी। बीती रात एक युवक उसके ससुराल में घुस आया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई, खासकर उसके हाथ पर कई घाव आए हैं, जिनमें डॉक्टरों ने 29 टांके लगाए हैं।

परिवार वालों ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

वहीं पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि एकतरफा प्यार किस हद तक खतरनाक और हिंसक हो सकता है, जब वह जुनून की हद पार कर जाए।

read more – RAIPUR SIKH COMMUNITY : आमिर खान द्वारा गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने पर छत्तीसगढ़ सिख समाज का विरोध, गिरफ्तारी की मांग

 

Exit mobile version